Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeCrimeबुढ़मू से TSPC का ए‍रिया कमांडर समेत दो उग्रवादी हथियार के साथ...

बुढ़मू से TSPC का ए‍रिया कमांडर समेत दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: पुलिस ने बुढ़मू थाना क्षेत्र से TSPC का एरिया कमांडर भरत जी उर्फ सुनील मुंडा को शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रांची के सिटी SP राजकुमार मेहता ने रविवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि शनिवार को रांची SSP को गुप्‍त सूचना मिली थी कि बुढ़मू थाना क्षेत्र के चैनगड़ा में आपराधिक‍ तत्‍व किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिये जुटे हुए हैं। इसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्‍व में बुढ़मू, ठाकुरगांव और खलारी थाना के पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गयी। SIT ने देर रात छापेमारी की, तो तीन लोग अलाव तापते दिखे। वे लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिसके बाद पुलिस बल ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया, जबकि शेष दो लोग भागने में सफल रहे। पूछताछ में पकड़ाये व्‍यक्ति की पहचान TSPC के एरिया कमांडर भरत जी उर्फ सुनील मुंडा के रूप में हुई है।

सब जोनल कमांडर अरविंद जी के लिये काम करता था सुनील मुंडा

सिटी SP ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सुनील मुंडा TSPC के सब जोनल कमांडर अरविंद जी के लिये काम करता था। वह रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू के कुरबिज टोला का रहने वाला है। वह बुढ़मू, खलारी, कांके, पिठोरिया, ओरमांझी, पिपरवार, केरेडारी, भुरकुंडा समेत अन्‍य क्षेत्रों में एक्टिव था और क्षेत्र में जमीन कारोबारी, ईंट भट्ठा मालिक, क्रसर मालिक और ठीकेदारों से लेवी वसूलने का काम करता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मौके से ही पेड़ के नीचे झोला में छिपा कर रखे गये 3 देसी पिस्‍तौल, 6 कारतूस, राउटर और मोबाइल बरामद किया है। वहीं, उससे पूछताछ के बाद दस्‍ता के एक अन्‍य सदस्‍य को भी दबोच लि‍या गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रांची जिले के सुखेदव थाना क्षेत्र अंतर्गत न्‍यू मधुकम महुआ टोली निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने दस्‍ता में सक्रिय रहने की बात स्‍वीकार की है।

गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट व अन्‍य धाराओं में 10 मामले

सुनील मुंडा उर्फ भरत जी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके उपर लेवी के लिये आगजनी, गोलीबारी, तोड़फोड़ और धमकी देने के मामले में विभिन्‍न थानों में करीब एक दर्जन मामले मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पतरातू थाना में 4, पिठोरिया व ठाकुरगांव थाना में 2-2, बुढ़मू व कांके थाना में 1-1 मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्‍ट से लेकर सीएलए एक्‍ट में मामले दर्ज किये गये है। पुलिस उसके अन्‍य आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

Read More : झारखंड में गैर असैनिक सेवा के 6 अफसर बनेंगे IAS, UPSC के साक्षात्‍कार में सफल

Read More : स्वामी विवेकानंद का जीवन भारत माता के गौरव और सम्मान का प्रतीक: Governor

Read More : शर्मनाक! स्‍कूल में छात्राओं का शर्ट उतरवा कर सिर्फ ब्‍लेजर और इनरवियर में भेजा घर

Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM

Read More : महाकुंभ के लिए इन स्थानों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,जानिए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments