Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeEducationशर्मनाक! स्‍कूल में छात्राओं का शर्ट उतरवा कर सिर्फ ब्‍लेजर और इनरवियर...

शर्मनाक! स्‍कूल में छात्राओं का शर्ट उतरवा कर सिर्फ ब्‍लेजर और इनरवियर में भेजा घर

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Dhanbad: कोयला नगरी धनबाद में 10वीं कक्षा की छात्राओं के साथ स्‍कूल प्रबंधन का शर्मसार करने वाला कुकृत्‍य सामने आया है। दरअसल, प्री-बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन माउंट कार्मेल स्‍कूल, डिगवाडीह की छात्राएं स्‍कूल में पेन डे मना रही थीं। इस दौरान छात्राएं अपनी सहपाठी छात्राओं के शर्ट पर पेन से शुभकामनाएं लिख रही थीं। इससे नाराज स्‍कूल प्रबंधन ने न सिर्फ 80 छात्राओं का शर्ट उतरवा लिया, बल्कि उन्‍हें सिर्फ ब्‍लेजर और इनरवियर में घर भेजा गया। यह घटना स्‍कूल के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के सामने हुई।

आक्रोशित अभिभावकों ने DC से की FIR दर्ज करने की मांग

माउंट कार्मेल स्‍कूल, डिगवाडीह स्‍कूल में घटी इस शर्मनाक घटना से नाराज अभिभावकों ने उपायुक्‍त से शिकायत की है। आक्रोशित अभिभावकों ने धनबाद की DC माधवी मिश्रा से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत कराया। उनका कहना था कि यह उनकी बच्चियों के साथ मानसिक बलात्‍कार है। अभिभावकों ने स्‍कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ FIR दर्ज करने और उन्‍हें तत्‍काल पद से हटाने की भी मांग की है।

BJP MLA रागिनी सिंह ने DC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

इस मामले को लेकर झरिया से BJP MLA रागिनी सिंह ने भी DC से मुलाकात की। उन्‍होंने स्‍कूल प्रबंधन और इस घटना के दोषी लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की। उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो वे CM हेमंत सोरेन से मिल कर इस घटना की शिकायत करेंगी। इस मामले में DC माधवी मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच के लिये टीम गठित कर दी गयी है। उन्‍होंने यह भी कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा में इन छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्‍यान रखा जायेगा। वहीं, मामला सही पाये जाने पर स्‍कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

अब स्‍कूल जाकर पूरे मामले की जांच करेगी टीम

इस घटना की जांच के लिये गठित टीम में SDO, DEO, DSWO, SDPO और स्‍थानीय थाने के थानेदार को शामिल किया गया है। अब ये टीम स्‍कूल जाकर पूरे मामले की जांच करेगी और स्‍कूल परिसर में लगे CCTV कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जायेगा।

Read More : 81 के हुए शिबू सोरेन: साहूकारों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले आदिवासी चेहरा

Read More : रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी, झारखंड BJP को नई ऊर्जा!

Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM

Read More : महाकुंभ के लिए इन स्थानों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,जानिए

Read More : महाकुंभ में आस्‍था की पहली डुबकी लगाने के लिये तैयार हैं राजधानी वासी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments