Ranchi: राजधानी के टेंडर हार्ट सेकेंडरी स्कूल में आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में Governer संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए। उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित किया। Governer ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनकी सृजनात्मक क्षमता को निखारने में सहायक होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि कला हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इसके माध्यम से बच्चे अपने विचारों, भावनाओं और कल्पनाओं को व्यक्त करते हैं।
प्रतियोगिता में विजेता बनने से ज्यादा भाग लेना और सीखना महत्वपूर्ण
Governer ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल विजेता बनना नहीं है, बल्कि इसमें भाग लेना और सीखना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस आयोजन के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की सक्रिय भूमिका की सराहना की। साथ ही साथ स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के प्रयासों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, टेंडर हार्ट सेकेंडरी स्कूल, रांची के अध्यक्ष सुधीर तिवारी समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, प्रतिभागी एवं अभिभावक मौजूद थे।
Read More : 81 के हुए शिबू सोरेन: साहूकारों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले आदिवासी चेहरा
Read More : रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी, झारखंड BJP को नई ऊर्जा!
Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM
Read More : महाकुंभ के लिए इन स्थानों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,जानिए
Read More : महाकुंभ में आस्था की पहली डुबकी लगाने के लिये तैयार हैं राजधानी वासी