KML Desk: महाकुंभ में आस्था की पहली डुबकी लगाने के लिये राजधानी रांची से भी श्रद्धालु प्रयागराज रवाना होने के लिये तैयार हैं। महाकुंभ को लेकर रेलवे ने 4 कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलायी है। इनमें एक ट्रेन वाया रांची, एक रांची और एक वाया मुरी चलायी जा रही है। वहीं, इन ट्रेनों में तेजी से रिजर्वेशन हो रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों में कुछ में एसी बोगियों में RAC चल रहा है, तो कई ट्रेनों में सीट वेटिंग चल रही है। इधर, महाकुंभ को देखते हुए 11 व 12 जनवरी को फ्लाइट का किराया सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुना हो गया है। वहीं, रांची से प्रयागराज व वाराणसी रूट की बसों में भी सीटों की बुकिंग जारी है। इनमें वाराणसी के लिये 12 और सीधे प्रयागराज के लिये 1 बस चल रही है।
इन चार स्पेशल ट्रेनों में करा सकते हैं बुकिंग
रांची से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये रेलवे की ओर भी व्यवस्था की गयी। वाया रांची और वाया मुरी कुल चार स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। इनमें रांची से 08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को रांची से चलेगी। इस ट्रेन में 8 जनरल बोगियां भी हैं। वहीं, टुंडला से 08067 टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को चलेगी। 08426 टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल वाया मुरी 10 व 24 जनवरी और 7,21 व 28 फरवरी को चलेगी। 08425 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल वाया मुरी 22 जनवरी और 19 व 26 फरवरी को चलेगी। इसके अलावा 08314 टिटिलागढ़-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 16 व 23 जनवरी और 20 व 27 फरवरी को चलेगी। वहीं, 08313 टुंडला-टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 11, 18 व 25 जनवरी और 8 व 22 फरवरी एवं 1 मार्च को चलेगी। 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 18 जनवरी और 8, 15 व 22 फरवरी को चलेगी। जबकि, 07108 बनारस-तिरुपति कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची 20 जनवरी और 10, 17 व 24 फरवरी को चलेगी।
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है महाकुंभ
महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक समागम और आस्था का सामूहिक आयोजन है। इस समागम में मुख्य रूप से साधु, संत, और सभी क्षेत्रों के तीर्थयात्री शामिल होते हैं। कुंभ मेला 12 वर्षों के दौरान चार बार लगता है। यह मेला उत्तराखंड के हरिद्वार, मध्य प्रदेश के उज्जैन, महाराष्ट्र के नासिक और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगता है। इस बार प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जो कि 26 फरवरी को संपन्न होगा।