Ranchi: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर आज रांची पहुंचे। उन्होंने CMPDI (सेंट्रल माइंस प्लानिंग डिजाइन इंस्टीट्यूट) में 5G यूज केस टेस्ट लैब का उद्घाटन किया। साथ ही CMPDI के नये Logo और वेस्ट मटेरियल से बनाये गये स्क्रैप आर्ट का अनावरण भी किया। इस दौरान कोयला मंत्री ने CMPDI के वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में CMPDI के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (तकनीकी/ सीआरडी) शंकर नागचारी, निदेशक (तकनीकी/ पीएनडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ आरडीएनटी) अच्युत घटक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
200 बेड वाले अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास कल
अपने दौरे के क्रम में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी कल यानी 10 जनवरी को कांके के सुकरहुटू में रिनपास की जमीन पर 200 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
शाम में CM हेमंत सोरेन के साथ की बैठक
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज शाम कांके रोड स्थित CM आवास में CM हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान कोल माइनिंग से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, बैठक में क्या बातें हुई और किन मुद्दों पर चर्चा हुई यह सामने नहीं आ पाया। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि कोल माइनिंग के मुद्दों के साथ ही साथ कोयला रॉयल्टी मद में झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये के दावे को लेकर भी CM ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी होगी।
Read More : महाकुंभ के लिए इन स्थानों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,जानिए
Read More : झारखंड में कड़ाके की ठंड का कहर, रांची समेत कई जिलों का गिरेगा पारा
Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM
Read More : 9 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से
Read More : HMPV Virus : जानें इसके लक्षण, फैलने के तरीके और बचाव के उपाय