Ranchi: झारखंड के Governor संतोष कुमार गंगवार ने आज राजभवन में 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में भाग लेने वाले झारखंड के प्रतिभागियों से संवाद किया। उन्होंने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल युवाओं के कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर है, बल्कि भारत की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी उजागर करता है। अंत में Governor ने 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्यपाल ने 28वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के प्रतिभागियों से किया संवाद
इससे पहले Governor ने युवा प्रतिभागगियों से संवाद करते हुए कहा कि आप अपनी कला, ज्ञान और कौशल को प्रस्तुत कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने युवाओं के साथ स्टार्ट अप संबंधी विचार भी साझा किये। साथ ही प्रेरित किया कि रचनात्मक सोच और समाधान आधारित दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर Governor के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निदेशक संदीप कुमार, नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ललिता कुमारी एवं युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।
Read More : रामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों समेत चार की मौ’त
Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM
Read More : 9 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से
Read More : मुख्य सचिव का उपायुक्तों को निर्देश- हर हाल में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को कराएं पूरा
Read More : HMPV Virus : जानें इसके लक्षण, फैलने के तरीके और बचाव के उपाय