Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandरामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन स्‍कूली बच्‍चों समेत चार की...

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन स्‍कूली बच्‍चों समेत चार की मौ’त

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ramgarh: रामगढ़-बोकारो मार्ग पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन स्‍कूली बच्‍चों समेत चार लोगों की मौ’त हो गयी। दुर्घटना गोला-तिरला मोड़ के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, आलू लदे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्‍कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार 3 स्‍कूली बच्चे और चालक की मौत हो गयी। वहीं, ट्रक चालक समेत 11 स्‍कूली बच्‍चे घायल हैं। सभी घायलों का स्‍थानीय सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान अनमोल कुमार (6), आशीष कुमार (6) और ऑटो चालक सरफराज अंसारी के रूप में हुई है। वहीं, एक बच्‍चे की शिनाख्‍त नहीं हो पायी थी।

रामगढ़-बोकारो मार्ग जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे लोग

इधर, इस हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर मौजूद स्‍थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो चालक घर का इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिजनों के सामने उनके भरण-पोषण की समस्‍या भी उत्‍पन्‍न हो गयी है। इधर, दुर्घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रामगढ़ विधायक ममता देवी भी घटनास्‍थल पहुंची थीं। पुलिस-प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया जा रहा था, पर लोग बिना ठोस आश्‍वासन के सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी।

आदेश के बाद स्‍कूल खोलने पर स्‍कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि सभी बच्‍चे गुडविल मिशन स्‍कूल, तिरला के थे। सभी बच्‍चों की उम्र 8 से 10 साल के बीच बतायी जा रही है। ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि जब सरकार के निर्देश भी सभी जिले के उपायुक्‍त द्वारा सभी सरकारी ने एवं निजी स्‍कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं 13 जनवरी तक स्‍थगित कर दी गयी हैं, तो ऐसे में गुडविल मिशन स्‍कूल, तिरला में कम उम्र के बच्‍चों की कक्षाओं का संचालन कैसे हो रहा था? रामगढ़ उपायुक्‍त ने मामले में संज्ञान लेते हुए स्‍कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिसके बाद स्‍कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

‘‘ बच्‍चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में बैठे तीन स्कूली बच्चों समेत चालक की मौत हो गई है। दुर्घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
– अजय कुमार, एसपी, रामगढ़

Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM

Read More : 9 प्रस्‍तावों पर कैबिनेट की मुहर, झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से

Read More : मुख्य सचिव का उपायुक्तों को निर्देश- हर हाल में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को कराएं पूरा

Read More : HMPV Virus : जानें इसके लक्षण, फैलने के तरीके और बचाव के उपाय

Read More : 2025 में पैदा होने वाले बच्चे होंगे नई पीढ़ी के, कहलायेंगे ‘Gen Beta’ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments