Ranchi: रातू थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों के पोस्टर जारी किये हैं। जारी पोस्टर में एक आरोपी सफेद हाफ टी-शर्ट पहना है, जिसपर Benetton लिखा हुआ है। वहीं, एक आरोपी आसमानी रंग की शर्ट और जींस पहने हुए दिख रहा है।
आरोपियों की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV के फुटेज के आधार दो संदिग्ध आरोपियों का पोस्टर जारी किया है। वहीं, आरोपियों की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। जारी पोस्टर में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात भी कही गयी है। साथ ही सूचना देने के लिये ग्रामीण SP, DSP हेडर्क्वाटर-2 और रातू थाना प्रभारी का नंबर भी अंकित किया गया है।
26 दिसंबर को पेट्रोल पंप कर्मी से 14 लाख रुपये की हुई थी लूट
बता दें कि रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र में SBI काठीटांड ब्रांच के पास 26 दिसंबर 2024 को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 14 लाख रुपये की लूट हुई थी। इस घटना के 14 दिन बीत चुके हैं, पर पुलिस के हाथ अपराधियों तक नहीं पहुंच पाये हैं। इसलिए, अब दो संदिग्ध आरोपियों का पोस्टर जारी किया गया है, ताकि आम लोगों से दोनों का सुराग मिल सके।
Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM
Read More : भारत में पैर पसार रहा चीन का HMPV वायरस, अब तक 8 मामले सामने आये
Read More : अब महिलाएं सपना भी देख सकेंगी और उसे पूरा भी कर सकेंगी: CM हेमंत सोरेन
Read More : अब पोर्टल और एप्प पर दीजिये बजट को लेकर अपनी राय
Read More : 2025 में पैदा होने वाले बच्चे होंगे नई पीढ़ी के, कहलायेंगे ‘Gen Beta’