Gumla: जिले के शहरी क्षेत्र में एक मोहल्ले में 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्मह’त्या कर ली। घटना रविवार की ही है। जानकारी के अनुसार पिता ने बेटी के बाल कटवा दिए, तो नाराज होकर बेटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घटना के वक्त पिता घर पर नहीं थे। इसी दौरान बेटी ने पंखे में दुपट्टे के फंदे से लटक कर अपनी जा’न दे दी। जब पिता घर लौटे, तो देखा कि बेटी के कमरे का दरवाजा बंद है। खुलवाने की कोशिश नाकाम रही, तो दरवाजा तोड़ने पर अंदर का दृश्य देखते ही वे भौचक्के रह गए। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृ’त घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर श’व को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद श’व परिजनों को सौंप दिया गया।
बेटी को खोने के गम में बार-बार बेसुध हो रहे थे पिता
बेटी को खोने के गम में पिता बार-बार बेसुध हो रहे थे। घटना को लेकर पिता ने बताया कि बेटी बाल कटवाने को राजी नहीं थी। इसपर डांट कर उसका बाल कटवा कर उसे घर छोड़ दिये थे। इसके बाद वे अपना बाल कटवाने सलून गये थे। इसी दौरान बेटी ने फंदे से लटक कर अपनी जा’न दे दी।
Read More : अब महिलाएं सपना भी देख सकेंगी और उसे पूरा भी कर सकेंगी: CM हेमंत सोरेन
Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM
Read More : HMPV Virus : जानें इसके लक्षण, फैलने के तरीके और बचाव के उपाय
Read More : पलामू में पांडेय गिरोह के दो मोस्ट वांटेड अपराधियों की गो’लियों से भून कर ह’त्या
Read More : अब पोर्टल और एप्प पर दीजिये बजट को लेकर अपनी राय
Read More : 2025 में पैदा होने वाले बच्चे होंगे नई पीढ़ी के, कहलायेंगे ‘Gen Beta’