Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomeCrimeझारखंड में ममता शर्मसार, मां ने की डेढ़ साल की मासूम की...

झारखंड में ममता शर्मसार, मां ने की डेढ़ साल की मासूम की निर्मम ह’त्या!

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Jharkhand: गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात मां फूलमानी देवी ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री का सब्जी काटने वाले बैठी से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाना ले गई।

क्या है मामला 

मृतक बच्ची के पिता कैलाश गोप ने बताया कि घटना के वक्त वह घर में खाना बना रहा था। उसने अपनी पत्नी से बच्ची को गरम कपड़े पहनाने को कहा। इसी बीच फूलमानी ने बच्ची को उठाकर सब्जी काटने वाले बैठी से उसका गला रेत दिया। हल्की आवाज सुनकर जब वह अंदर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने बच्ची की हत्या कर दी है। उसने तुरंत पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी।

कैलाश गोप के मुताबिक, उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। वर्ष 2018 से उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। हाल के दिनों में उसकी तबीयत और खराब हो गई थी, जिसके कारण डॉक्टर ने उसकी दवाइयां बदल दी थीं। परिवार को उम्मीद थी कि दवाओं से सुधार होगा, लेकिन शुक्रवार की रात यह दुखद घटना हो गई।

पुलिस का बयान

घटना के संबंध में घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त तेज धार बैठी को जब्त कर लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में यह मामला मानसिक अस्वस्थता का प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने फूलमानी देवी की मानसिक स्थिति को देखते हुए न्यायपूर्ण कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

Read More : झारखंड के CM हेमंत सोरेन देश के 8वें सबसे अमीर CM

Read More : फ्लाईओवर निर्माण के लिए 7 जनवरी से 10 दिनों का रेलवे ब्लॉक, कई ट्रेनें रद्द

Read More : निलंबित IAS अफसर छवि रंजन के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने ED से मांगा जवाब

Read More : मंईयां सम्‍मान समारोह 6 को, 56 लाख महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये

Read More : 2025 में पैदा होने वाले बच्चे होंगे नई पीढ़ी के, कहलायेंगे ‘Gen Beta’  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments