Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeNationalPM मोदी ने ‘मन की बात’ में संविधान से लेकर महाकुंभ तक...

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में संविधान से लेकर महाकुंभ तक का किया जिक्र

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

KML Desk: PM नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 117वें संस्‍करण का आज रेडियो पर प्रसारण किया गया। उन्‍होंने अपने संबोधन की शुरूआत देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देने के साथ किया। PM ने संविधान के 75 वर्ष हाने से लेकर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की भव्‍यता और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने का जिक्र किया। उन्‍होंने एक्‍टर, डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर राज कपूर, मशहूर पार्श्‍व गायक मोहम्‍मद रफी और साउथ फि‍ल्‍म इंडस्‍ट्री के एक्‍टर एवं प्रोड्यूसर अक्किनेनी नागेश्‍वर राव गारू के भारतीय फि‍ल्‍म जगत में उल्‍लेखनीय योगदान की सराहना की।

संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट और मार्गदर्शक

PM मोदी ने इस साल के अंतिम ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संविधान को देश का पथ प्रदर्शक बताया। उन्‍होंने कहा कि संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट और मार्गदर्शक है। PM ने आगे कहा कि 26 जनवरी 2025 में हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष जायेंगे। यह हम सभी के लिए बहुत गौरव का पल है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। PM ने यह भी बताया कि देशवासियों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास website भी बनाई गई है। इसमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं और संविधान से जुड़े सवाल भी पूछ सकते हैं।

एकता, विशालता और विवधिता है महाकुंभ की विशेषता

PM मोदी ने महाकुंभ की भव्यता का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में 12 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महांकुभ होने वाला है। कहा कि महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में नहीं, बल्कि इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में लाखों संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय और अनेकों मान्‍यताएं शामिल होती हैं। उन्‍होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि महाकुंभ में भाग लेने के दौरान समाज में विभाजन और नफरत की भावनाओं को खत्म करने का संकल्प लें। PM मोदी ने बताया कि पहली बार कुंभ आयोजन में Al chatbot का प्रयोग होगा। इससे 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस chatbot से कोई भी लिख कर या बोल कर मदद मांग सकता है।

कैंसर के इलाज में ‘आयुष्‍मान भारत योजना’ का अहम योगदान

PM मोदी ने कहा कि कैंसर के इलाज में ‘आयुष्‍मान भारत योजना’ का अहम योगदान है। बताया कि विश्‍व के मशहूर मेडिकल जर्नल Lancet का नया शोध कैंसर के इलाज में उम्‍मीद को बढ़ावा देने वाला है। रिसर्च के अनुसार, भारत में अब कैंसर के समय पर इलाज की संभावना बढ़ गयी है। पहले गरीब मरीज कैंसर की जांच और इलाज कराने से कतराते थे, जिसका सबसे बड़ा कारण था पैसे का अभाव। अब ‘आयुष्‍मान भारत योजना’ के कारण अब वैसे मरीज आगे बढ़ कर अपनी जांच और इलाज करवा रहे हैं।

भारतीय फि‍ल्‍म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती
PM मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय फि‍ल्‍म जगत की महान हस्तियों का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2024 में भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। PM ने कहा कि राज कपूर जी ने फि‍ल्‍मों के माध्‍यम से विश्‍व को भारत की soft power से रू-ब-रू कराया। वहीं, मशहूर पार्श्‍व गायक मोहम्मद रफी साहब की आवाज में एक ऐसा जादू था, जो हर किसी के दिल को छू लेता था। अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू जी ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वहीं तपन सिन्हा जी की फिल्मों में सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय एकता का संदेश रहता था।

2015 से 2023 के बीच मलेरिया से मौतों में 80% की कमी

PM मोदी ने मन की बात में मलेरिया बीमारी का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि यह बीमारी 4,000 वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है। लेकिन आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिल कर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है। असम में जोरहाट के चाय बागानों में चार साल पहले तक मलेरिया बीमारी चिंता की एक बड़ी वजह थी। लेकिन, जब चाय बागान में रहने वाले एकजुट हुए, तो इसके उन्मूलन में काफी हद तक सफलता मिलने लगी। PM ने WHO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में वर्ष 2015 से 2023 के बीच मलेरिया के मामलों और इससे होने वाली मौतों में 80% की कमी आयी है। यह एक बहुत बड़ी उप‍लब्धि है। सभी लोगों की भागीदारी की वजह से ही यह संभव हो सका है।

Read More : ‘मंईयां सम्मान’ पर बोले CM हेमंत- जो कहा, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया

Read More : निलंबित IAS पूजा सिंघल का वापस हो सकता है निलंबन, कमेटी कर रही विचार

Read More : भाजपा नेता रमेश सिंह से रंगदारी की डिमांड, PLFI का उछला नाम

Read More : 1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ के शीर्घ दर्शन के लिये चुकानी होगी दोगुनी कीमत

Read More : प्लेन क्रैश, 85 लोगों की द’र्दनाक मौ’त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments