Patna : पटना शहर को जाम से राहत दिलाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने ऑटो और ई-रिक्शा के पुराने परमिट रद्द करने का फैसला लिया है। ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन के लिये सीमित संख्या में नया परमिट जारी किया जायेगा। इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के नेतृत्व में बैठक की गयी। इसी बैठक में यह फैसला लिया गया है। अब पटना में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा रूट और जोन के अनुसार चलाया जाएगा। DTO को इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया गया है। ऑटो रिक्शा वालों से आवेदन लेकर परमिट का फिर से निर्धारण सीमित संख्या में करने का निर्देश दिया गया है।
इस फैसले के तहत DTO ऑटो और ई-रिक्शा वाले यूनियन के प्रतिनिधि से समन्वय कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनुमंडल वार ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। शहर में 2014 से करीब 14000 ऑटो पुराने परमिट पर चल रहे हैं। पुराने परमिट की संख्या करीब 14000 है। इन परमिटों को रद्द करके नया परमिट जारी करने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। ऑटो को नया परमिट रूट और जोन वाइज जारी किया जाएगा। वहीं 2019 के बाद से नया परमिट देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। 2019 में करीब 1500 सीएनजी ऑटो को परमिट मिला था।
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि रूट और जोन वाइज ऑटो परिचालन का विरोध करेंगे। जिला प्रशासन, DTO और ट्रैफिक एसपी अभी तक ऑटो संघ से बात नहीं किये हैं। ऑटो चालकों के समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो हड़ताल करेंगे।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज