Pune : महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना रविवार देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट में वाघोली इलाके में हुई। यहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। एक ट्रक ने इनको रौंद दिया। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। फुटपाथ पर सो रहे लोगों में ज्यादातर मजदूर थे। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इस बात की जांच की जा रही है कि ड्राइवर ने कहीं शराब तो नहीं पी हुई थी।’’ पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1 साल), वैभव पवार (3 साल) और विशाल पवार (22 साल) के रूप में हुई है।
Read More : CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा
Read More : रात के अंधेरे में फूंक डाला तीन हाईवा
Read More : भयंकर आग में 50 झोपड़ियां खाक, जानिये कहां
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज