Hazaribagh : एक युवक ने स्कूल से आ रही नाबालिग की मांग में सिंदूर डाल डाल दिया। घटना की चर्चा पूरे इलाके में तुरंत वायरल हो गयी। जितनी जुबां उनती तरह की बातें होने लगी। इस घटना की सूचना दोनों पक्षों के परिजनों को मिली। घटना हजारीबाग के कटकमसांडी के ढौठवा में हुयी थी। नाबालिग लड़की के घरवालों ने इसकी शिकायत कटकमसांडी थानेदार से की। थानेदार राजबल्लभ कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि ढौठवा गांव के देवल दांगी के बेटे नितेश कुमार दांगी ने इस गांव के अंतर जाति समाज की नाबालिक लड़की की मांग में जबरन सिंदूर भर दी थी। घटना के बाद नाबालिग के परिजन और लड़की ने थाना में आवेदन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। घटना के बाद युवक को न्यायिक हिरासत भेज दिया। वहीं नाबालिग को उसके परिजन को सौंप दिया गया। कटकमसांडी थानेदार राजवल्लभ कुमार ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर संदेही गुनहगार को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
Read More : दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए PM मोदी, 43 वर्षों में किसी भारतीय PM का पहला दौरा
Read More : आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात
Read More : CM हेमंत ने बकाया के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी को दिया दो टूक जवाब
Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल
Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज