Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEducationनिर्माणाधीन पिछड़ी जाति बालिका विद्यालय के छात्रावास के लिये 15 अगस्त की...

निर्माणाधीन पिछड़ी जाति बालिका विद्यालय के छात्रावास के लिये 15 अगस्त की डेडलाइन

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा ने आज रांची के आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में उन्‍होंने पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास निर्माण के कार्य, बुंडू में कल्याण गुरुकुल की महिला प्रशिक्षुओं को दिये जा रहे प्रशिक्षण एवं बुंडू में बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। आदिवासी कल्याण आयुक्त ने अध्ययनरत छात्रों को दिये जाने वाले भोजन की शुद्धता का जायजा लिया। उन्होंने भंडार गृह में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की।

बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कोताही नहीं बरतें

अजय नाथ झा ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की पढ़ाई, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। एसटी, एससी वर्ग के बच्चे अपने घरों से निकल कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने आवासीय विद्यालयों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसलिए, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायें। बता दें कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने आदिवासी कल्याण आयुक्त सहित क्षेत्रीय अधिकारियों को शुक्रवार व शनिवार को क्षेत्र में रहने और विभाग की योजनाएं, आवासीय विद्यालय और छात्रावासों का स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

बालिका सुरक्षा को लेकर महिला होम गार्ड की होगी तैनाती

निरीक्षण के दौरान आदिवासी कल्याण आयुक्त ने रांची में बन रहे पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय के छात्रावास का निर्माण कार्य हर हाल में 15 अगस्त 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बालिका सुरक्षा के लिये छात्रवास निर्माण कार्य के दौरान महिला होम गार्ड की तैनाती करें। कार्य की गुणवत्ता में कोई कोताही नहीं बरतें। यह भी कहा कि रांची प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पास आवंटन उपलब्ध है, इसलिये दिन-रात निर्माण कार्य जारी रखें।

बुंडू में संचालित कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षण अनुकरणीय

आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि प्रेझा फाउंडेशन के बुंडू कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षण, अनुशासन और साफ-सफाई अनुकरणीय एवं आदर्श है। इस संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाली महिला प्रशिक्षुओं में सीखने की ललक प्रभावित करती है। उन्‍होंने मौके पर ही निर्देश दिया कि आगामी 5 जनवरी को विद्यालय खुलते ही बुंडू स्थित बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय विद्यालय में भोजन, छात्रावास की साफ़ सफ़ाई एवं विद्यालय संचालन के समय-सारणी में सुधार को लेकर आदेश का सख्ती से अनुपालन करें। मौके पर रांची आईटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार भगत भी उपस्थित थे।

Read More : दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए PM मोदी, 43 वर्षों में किसी भारतीय PM का पहला दौरा

Read More : आज साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात

Read More : CM हेमंत ने बकाया के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी को दिया दो टूक जवाब

Read More : ‘One Nation One Election’ बिल लोकसभा में पेश, JPC में जायेगा बिल

Read More : अब राष्ट्रपति का बना डाला फेक आईडी, प्राथमिकी दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments