Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeJharkhandडीपीएस बोकारो के अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर

डीपीएस बोकारो के अनुराग गौतम बने UPSC IES टॉपर

Bokaro : बोकारो डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) के छात्र रहे अनुराग गौतम ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2024 में पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया है। टॉपर अनुराग ने न केवल अपने स्कूल और इस्पात नगरी बोकारो का बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है।

विद्यालय में 2012 बैच के पहले छात्र अनुराग गौतम को रैंक- 1 मिलने से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। डीपीएस के प्रिसिंपल डॉ. ए एस गंगवार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुराग को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रिसिंपल डॉ. गंगवार ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के छात्रों की उपलब्धियों की सूची में एक और नया अध्याय जुड़ गया है।

बताते चलें कि यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए 21 से 23 जून 2024 तक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी पर्सनालिटी टेस्ट 2 से 5 दिसंबर तक कराया गया था। जबकि आईएसएस पीटी 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। परीक्षा के सभी चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनुराग ने (यूपीएससी रोल नंबर 0670060) ने देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी अनुपम कुमार और मां कुमारी संगीता के बेटे अनुराग ने वर्ष 2011 में कक्षा 11वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) विषय का चयन किया था। इसके बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से अर्थशास्त्र में एमएससी की पढ़ाई पूरी की। दो भाई-बहन में बड़े अनुराग डीपीएस बोकारो में पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी आगे रहा करते थे। उन्हें गिटार और तबला बजाने का भी शौक है।

Read More : राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम : CM हेमंत

Read More : JPSC अध्‍यक्ष पद पर जल्‍द से जल्‍द नियुक्ति करे सरकार : हाईकोर्ट

Read More : JSSC CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments