Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बातचीत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में एंबुलेंस की कमी को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि पूरे झारखंड में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि मरीजों को अस्पताल लाने-ले जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें और इसके लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा, वह प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस महत्वपूर्ण बात को तुरंत संज्ञान में लेते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से चर्चा की और उन्हें इस विषय से अवगत कराया। मैंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस निर्णय लिया जाए।
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मेरी भी यही सोच है कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी सुदृढ़ हों कि किसी भी मरीज को एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कोई परेशानी न हो। इसके लिए राज्य को चार जोन में बांटकर कॉल सेंटर स्थापित करने की योजना पर काम किया जाएगा, जहां मरीज एक फोन कॉल के जरिए तुरंत एंबुलेंस सेवा प्राप्त कर सकेंगे।
एंबुलेंस की कमी के कारण किसी की जान जाए, यह मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। इस कमी को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। हमारा उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर इलाज मिले और झारखंड स्वास्थ्य सेवाओं में एक आदर्श राज्य बने।
Read More : राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम : CM हेमंत
Read More : JPSC अध्यक्ष पद पर जल्द से जल्द नियुक्ति करे सरकार : हाईकोर्ट
Read More : JSSC CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम