Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeJharkhandइस अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, बाल-बाल बचे नवजात

इस अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, बाल-बाल बचे नवजात

Palamu : पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह आग शिशु वार्ड में लगी जहां कई नवजात बच्चों को रखा गया था। गनीमत यह रही की इस आगजनी की घटना में किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना घटते ही वार्ड में मौजूद सभी बच्चों को तुरंत बाहर निकाल दिया गया था। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू डीसी शशिरंजन जांच के लिए मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधिकारी को कई निर्देश भी दिए।

मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिशु वार्ड के एक एचएफएमसी मशीन में हाई वोल्टेज के कारण आग लग गई थी। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। आगजनी की घटना में सिर्फ उपकरण को नुकसान हुआ है। कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल हालात सामान्य है।

घटना के बाद टेक्नीशियन अस्पताल में पहुंचे और सभी तरह की जांच की गई। बता दें कि मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रसूति एवं बच्चा वार्ड नए भवन में एक वर्ष पहले ही शिफ्ट किया गया है। बच्चा वार्ड का एसएनसीयू चौथे फ्लोर पर है, जहां आगजनी की घटना हुई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं हालात का जायजा लिया था।

Read More : राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भूमिका अहम : CM हेमंत

Read More : JPSC अध्‍यक्ष पद पर जल्‍द से जल्‍द नियुक्ति करे सरकार : हाईकोर्ट

Read More : JSSC CGL परीक्षा परिणाम के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments