Ranchi: डॉ फतेहउल्लाह मस्ज़िद कमेटी की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन राजधानी रांची के ईदेन डॉ असग़र मिसबाही, डॉ फ़तेहउल्लाह मस्जिद के इमाम अब्दुल समी, अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाज़ी मुख्तार अहमद, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के वारिस कुरैशी ने संयुक्त रूप से किया। मरहूम डॉ फ़तेहउल्लाह साहब और मरहूम मौलाना शोएब रहमानी साहब की याद में आयोजित रक्तदान शिविर के सफल संचालन में युवाओं और रक्तदान संगठन ‘लहू बोलेगा’ का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान कुल 12 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसे सदर अस्पताल ब्लड बैंक, रांची को सौंप दिया गया।
7 नियमित रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
शिविर के दौरान 7 नियमित रक्तदाताओं को ‘लहू बोलेगा’ संगठन के संस्थापक नदीम खान ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मौलाना डॉ असग़र मिसबाही साहब एवं अब्दुल समी साहब को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। मौके पर फ़तेहुल्लाह मस्ज़िद कमेटी के सेक्रेटरी मो आरिफ़, ओबैद, मो नसीम, ज़फ़र आलम, मुलायम, उमर खान, नदीम खान, साज़िद उमर, शहज़ाद बब्लू, अकरम राशिद, जमैतुल गद्दी पंचायत रांची के मेराज गद्दी, मिल्लत पंचायत, आज़ाद बस्ती के सदर मो जावेद, जमैतुल इराकिया पंचायत के सेक्रेटरी मो सैफ़, इंदिरा मार्केट के मो फारूक मौजूद थे।
इन लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में ज़फ़र आलम, मारूफ़ अहमद, इंताब अलाम मुलायम, उमर खान, मो नेहालउद्दीन, मो इश्तियाक, जावेद इक़बाल, मो शोएब, नाज़िश मज़हर, नाफ़िश हुसैन, अब्दुल सलाम, इनैब मुस्तफ़ा शामिल थे।
Read More : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम समेत 12 आरोपियों के खिलाफ Charge Frame
Read More : हेमंत सरकार के समक्ष 4 महीने में बजट की 55% राशि खर्च करने की चुनौती
Read More : BREAKING : निलंबित IAS पूजा सिंघल को मिली जमानत
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई