Ramgarh : झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने कोयला तस्करों को तीखी चोट दी है। बीती रात कोयला लोड कर जा रही गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही कोयले के काले धंधे से जुड़े हुये चार तस्करों को भी दबेचा है। यह कामयाबी हासिल की है रामगढ़ पुलिस कप्तान अजय कुमार की QRT यानी क्विक रिस्पॉन्स टीम ने। SP अजय कुमार के अनुसार उन्हें इंफॉर्मेशन मिली थी कि रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र में कोयला की तस्करी बेखौफ की जा रही है। रात के अंधेरे में गाड़ियों को पार कराया जा रहा है। मिली इंफॉर्मेशन पर SP ने अपनी QRT को टास्क पर लगा दिया। QRT ने रेड मारी और गोला थाना क्षेत्र के भैरवी पुल के पास कांटा घर से अवैध कोयला लदा पिकअप वैन को जब्त कर लिया। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इनकी गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टीम ने जब्त गाड़ी और गिरफ्तार तस्करों को गोला पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद स्पेशल टीम द्वारा रजरप्पा थाना क्षेत्र के मंदिर घाट के समीप छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद किया गया। साथ ही साथ इन कोयला को वजन करने के लिए वेट मशीन को जब्त किया। छापमारी पूरी होने के बाद इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी गयी। SP की इस कार्रवाई के बाद रामगढ़ में कोयला का काला धंधा करनेवालों में हडकंप मच गया है।
Read More : CM हेमंत ने की पहल, परदेश से लौटेंगे झारखंड के 50 कामगार
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई
Read More : कुख्यात मयंक सिंह के नाम का पोस्ट वायरल… देखें
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम