Wednesday, December 18, 2024
spot_img
HomeJharkhandCM हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा

CM हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा

Ranchi: CM हेमंत सोरेन के कैबिनेट में गुरुवार को 11 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के अगले दिन यानी 6 दिसंबर को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। इनमें सभी दलों को वही विभाग मिले हैं, जो पूर्ववर्ती हेमंत 3.0 सरकार में थे। हेमंत 3.0 सरकार में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग डुमरी से तत्‍कालीन JMM विधायक बेबी देवी के पास था। पर इस बार चुनाव में बेबी देवी JLKM के जयराम महतो से चुनाव हार गयीं। वहीं, हेमंत 4.0 सरकार के कैबिनेट मंत्रियों में दो महिला मंत्री बनी हैं, पर वे दोनों कांग्रेस कोटे से आती हैं। ऐसे में इस बार महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे में यह विभाग स्‍वत: CM हेमंत सोरेन के पास रहेगा। बता दें कि यह वही विभाग है, जिसके अंतर्गत ”मईयां सम्‍मान योजना” आती है।

CM समेत किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला

क्रम सं.मंत्री का नामराजनीतिक दल

विभाग

01.हेमंत सोरेन (मुख्‍यमंत्री)जेएमएमकार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, गृह विभाग (कारा सहित), पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) और ऐसे सभी विभाग जो अन्‍य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं।
02.राधा कृष्‍ण किशोरकांग्रेसवित्त विभाग, वाणिज्‍य-कर विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग
03.दीपक बिरुआजेएमएमराजस्‍व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित), परिवहन विभाग
04.चमरा लिंडाजेएमएमअनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
05.संजय प्रसाद यादवआरजेडीश्रम नियोजन, परीक्षण एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग विभाग
06.रामदास सोरेनजेएमएमस्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, निबंधन विभाग
07.डॉ. इरफान अंसारीकांग्रेसस्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा एवं परिवार कल्‍याण विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्‍ता मामले विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग
08.हफीजुल हसन अंसारीजेएमएमजल संसाधन विभाग, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग
09.दीपिका पांडेय सिंहकांग्रेसग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग
10.योगेंद्र प्रसादजेएमएमपेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग, उत्‍पाद एवं मद्य निषेध विभाग
11.सुदिव्‍य कुमार सोनूजेएमएमनगर विकास एवं आवास विभाग, उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला, संस्‍कृति एवं युवा मामले विभाग
12.शिल्‍पी नेहा तिर्कीकांग्रेसकृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग

 

हेमंत 3.0 सरकार में किस दल के पास कौन विभाग था

CM हेमंत के कोटा में

  • कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग
  • गृह, जेल एवं आपदा प्रबंधन विभाग
  • ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग
  • कैबिनेट सचिवालय और निगरानी विभाग, खान एवं भूतत्‍व-विज्ञान विभाग
  • राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
  • ऐसे सभी विभाग जो किसी के पास नहीं थे

JMM कोटा में

  • जल संसाधन विभाग, उच्‍च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
  • स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
  • मद्य निषेध विभाग
  • परिवहन विभाग
  • पेयजल एवं स्‍वच्‍छता विभाग
  • महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
  • अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग
  • निबंधन विभाग
  • पर्यटन, कला संस्‍कृति, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग
  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग

कांग्रेस कोटा में

  • स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा एवं परिवार कल्‍याण विभाग
  • वित्त विभाग
  • योजना एवं विकास विभाग
  • वाणिज्‍य कर विभाग
  • संसदीय कार्य विभाग
  • कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
  • स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा एवं परिवार कल्‍याण विभाग
  • आपदा प्रबंधन विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • ग्रामीण कार्य विभाग
  • आपदा प्रबंधन विभाग

RJD कोटा में

  • श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग
  • उद्योग विभाग

Read More : हेमंत कैबिनेट के 11 मंत्रियों ने ली शपथ, नये चेहरों को भी मिली जगह

Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्‍लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट

Read More : CM हेमंत ने की पहल, परदेश से लौटेंगे झारखंड के 50 कामगार

Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई

Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments