Ranchi: झारखंड की हेमंत कैबिनेट का गुरुवार यानी 5 दिसंबर को विस्तार हो गया है। राजभवन के अशोक वाटिका में आयोजित समारोह में कुल 11 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इनमें JMM कोटे से 6, कांग्रेस कोटे से 4 और RJD कोटे से एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे पूर्व राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलायी। इसके बाद बारी-बारी से सभी मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिलायी। इसी के साथ हेमंत कैबिनेट का पूरे स्ट्रेन्थ के साथ गठन हो गया है।
हेमंत मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान
हेमंत मंत्रिमंडल में नये और पुराने दोनों चेहरों को जगह दी गयी है। साथ ही क्षेत्रीय और जातीय समीकरण का भी पूरा ध्यान रखा गया है। संथाल परगना प्रमंडल से पांच, कोल्हान, दक्षिणी छोटानागपुर और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से दो-दो और पलामू प्रमंडल से एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं, SC (अनुसूचित जाति) कोटे से 1, ST (अनुसूचित जनजाति) कोटे से 4, OBC (पिछड़ा) कोटे से 4 और अल्पसंख्यक कोटे से 2 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है।
JMM विधायक हफीजुल हसन अंसारी ने ली उर्दू भाषा में शपथ
शपथ लेने वाले मंत्रियों में मधुपुर से विधायक हफीजुल हसन अंसारी ने उर्दू भाषा में शपथ ली। हेमंत कैबिनेट में सबसे वरिष्ठ छतरपुर से विधायक कांग्रेस राधाकृष्ण किशोर हैं। ये एकीकृत बिहार से अब तक 6 टर्म के विधायक हैं। विधायिका के कार्य का इन्हें लंबा अनुभव रहा है। और सबसे युवा मांडर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। दोनों विधायक कांग्रेस कोटे से ही मंत्री बने हैं।
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी सबसे पढ़े-लिखे मंत्री
मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो कांग्रेस कोटे से इरफान अंसारी हेमंत कैबिनेट में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्री हैं। उन्होंने MBBS के साथ-साथ यूक्रेन से मेडिसीन में स्पेशलाइजेशन (MD) किया है। वहीं, नेहा शिल्पी तिर्की ने संत जेवियर कॉलेज रांची से मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है। जबकि, हफीजुल हसन अंसारी ने बीआईटी, सिंदरी से माइनिंग सर्वे में डिप्लोमा किया है। इसके अलावा छह मंत्रियों ने स्नातक की डिग्री ली है, जबकि CM हेमंत सोरेन समेत तीन मंत्री 12वीं पास हैं।
सबसे पहले राधा कृष्ण किशोर और अंत में शिल्पी नेहा तिर्की ने ली शपथ
हेमंत कैबिनेट के विस्तार में सबसे पहले कांग्रेस कोटे से छतरपुर से विधायक राधाकृष्ण कृष्ण किशोर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद चाईबासा से विधायक दीपक बिरुआ, बिशुनपुर से विधायक चमरा लिंडा, गोड्डा से विधायक संजय प्रसाद यादव, घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन, जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, मधुपुर से विधायक हफीजुल हसन अंसारी, महगामा विधानसभा से दीपिका पांडेय सिंह, गोमिया से विधायक योगेंद्र प्रसाद, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू और सबसे अंत में मांडर से विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मंत्री पद की शपथ ली।
कांग्रेस कोटे से शपथ लेने वाले मंत्री
- राधा कृष्ण किशोर
विधानसभा क्षेत्र – छतरपुर (SC)
उम्र – 68 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज, डाल्टनगंज से 1973 में स्नातक की डिग्री
विधायक टर्म – एकीकृत बिहार से लेकर अब तक छठी बार विधायक चुने गए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – एक टर्म के मंत्री रह चुके हैं
—
- दीपिका पांडेय सिंह
विधानसभा क्षेत्र – महगामा
उम्र – 48 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – संत जेवियर कॉलेज, रांची से 1997 में बीएससी और बाद में सिबायोसिस पुणे से डिस्टेंस कोर्स में एमबीए की डिग्री
विधायक टर्म – महगामा विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – पूर्ववर्ती हेमंत 3.0 सरकार में 5 महीने की अल्प अवधि के लिए कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री रह चुकी हैं
—
- इरफान अंसारी
विधानसभा क्षेत्र – जामताड़ा
उम्र – 49 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – एमबीबीएस की डिग्री और 2000 में यूक्रेन से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन में स्पेशलाइजेशन
विधायक टर्म – जामताड़ा विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं
मंत्रिमंडल का अनुभव – हेमंत 3.0 सरकार में पांच महीने की अल्प अवधि के लिए ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री रह चुके हैं
—
- शिल्पी नेहा तिर्की
विधानसभा क्षेत्र – मांडर (SC)
उम्र – 32 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक और संत जेवियर कॉलेज, रांची से 2015 में मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री
विधायक टर्म – मांडर विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – नहीं
JMM कोटे से शपथ लेने वाले मंत्री
- रामदास सोरेन
विधानसभा – घाटशिला (ST)
उम्र – 61 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर से 1986 में स्नातक की डिग्री
विधायक टर्म – घाटशिला विधानसभा से पूर्व में दो बार विधायक रह चुके हैं और तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – हेमंत 3.0 सरकार में पांच महीने की अल्प अवधि में जल संसाधन, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री रह चुके हैं
—
- दीपक बिरुआ
विधानसभा – चाईबासा (ST)
उम्र – 56 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – टाटा कॉलेज चाईबासा से 1990 में स्नातक की डिग्री
विधायक टर्म – 2009 से अब तक चौथी बार चाईबासा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – पहली बार चंपाई सोरेन सरकार में और दूसरी बार हेमंत 3.0 सरकार में परिवहन विभाग के मंत्री रह चुके हैं
—
- हफ़ीजुल हसन अंसारी
विधानसभा – मधुपुर
उम्र – 49 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – बीआईटी सिंदरी से 1998 में माइंनिंग सर्वे में डिप्लोमा की डिग्री
विधायक टर्म – पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को संभालते हुए दूसरी बार मधुपुर विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – हेमंत 2.0 और हेमंत 3.0 सरकार के अलावा चंपाई सोरेन सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं
—
- सुदिव्य कुमार सोनू
विधानसभा – गिरिडीह
उम्र – 54 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – डीएस कॉलेज पूर्णिया, बिहार से 1986 में इंटरमीडिएट
विधायक टर्म – लगातार दूसरी बार गिरिडीह विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – नहीं
—
- चमरा लिंडा
विधानसभा – बिशुनपुर (ST)
उम्र – 55 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – सिल्ली कॉलेज, सिल्ली से स्नातक की डिग्री
विधायक टर्म – लगातार चौथी बार बिशुनपुर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – नहीं
—
- योगेंद्र प्रसाद महतो
विधानसभा – गोमिया
उम्र – 56 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – सीएन कॉलेज मरार, रामगढ़ से 1988 में स्नातक की डिग्री
विधायक टर्म – दूसरी बार गोमिया विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – नहीं
RJD कोटे से शपथ लेने वाले मंत्री
- संजय प्रसाद यादव
विधानसभा – गोड्डा
पार्टी – आरजेडी
उम्र – 51 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता – हिंदी विद्यापीठ, देवघर से 2003 में साहित्य भूषण की डिग्री
विधायक टर्म – गोड्डा विधासभा से तीसरी बार विधायक निर्वाचित होकर आए हैं
मंत्रिमंडल का पूर्व अनुभव – नहीं
Read More : CM हेमंत ने की पहल, परदेश से लौटेंगे झारखंड के 50 कामगार
Read More : हेमंत कैबिनेट में डिप्लोमा इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तक… देखिये लिस्ट
Read More : रांची नगर निगम हुआ रेस, 34 रूफटॉप संचालकों पर होगी कार्रवाई
Read More : कुख्यात मयंक सिंह के नाम का पोस्ट वायरल… देखें
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम