Bihar : पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित गोरखनाथ लेन के पास बाइक में धक्का मारकर भाग रही कार में आग लग गयी। वहीं बीच सड़क पर अचानक गाड़ी में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। इस बीच कार में सवार लोग भी जैसे-तैसे निकल कर भाग गये। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के समय करीब पांच लोग कार में सवार थे। इस गाड़ी का नंबर (जीए 07-एच-8741) गुजरात का है। चश्मदीदों के अनुसार गाड़ी पास के चौराहे पर एक बाइक सवार से टकरा कर गयी थी। जिसके बाद बाइक सवार और गाड़ी वाले के बीच खूब कहासुनी भी हुई थी। जिसके बाद चालक ने कार लेकर गोरखनाथ लेन की तरफ भागने की कोशिश की।
गाड़ी सवार ने जब गाड़ी को बैक किया तो फिर से उसी गाड़ी से दो-तीन लोगों को मामूली धक्का लग गया। गुस्साए लोगों ने इसके बाद इस कार पर पथराव भी किया। जिसके बाद गाड़ी का ड्राईवर उस गाड़ी को काफी स्पीड से गोरखनाथ लेन से लेकर जा रहा था इसीक्रम में एक गली के भीतर गाड़ी दीवार से टकराई गयी और गाड़ी में आग लग गयी। आग लगने के बाद कार सवार घटनास्थल से गाड़ी को वहीं छोड़ कर फरार हो गये। जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। अंदर रखे सामान भी जल गये थे।
अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद तीन गाड़ी मौके पर भेजी गयी है। समय रहते ही आग बुझा लिया गया। गाड़ी का ऑनर कौन है, यह जांच करायी जा रही है।
Read More : Fengal के चलते झारखंड में भी होगी बारिश… जानिये कहां
Read More : आलू रोकने के मामले में CM ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को निर्देश
Read More : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम
Read More : हार पर मंथन का मजा लीजिये…!