Ranchi : यदि आपके बैंक का काम नहीं हुआ है, या फिर आपको दिसंबर के महीने में बैंक का कोई जरुरी काम कराना है तो यह खबर आपके लिए काम की है। बता दें कि दिसंबर के महीने में 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये अवकाश अलग-अलग राज्यों में उनके त्योहार के अनुसार होंगे। मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर के महीने में कई पर्व-त्योहार हैं, जब बैंक बंद रहेंगे। ग्राहक अपना जरुरी काम समय पर ही पूरा कर लें नहीं तो उन्हें दिक्कत हो सकती है। कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर के महीने में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, गोवा मुक्ति दिवस के अलावा क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अलावा भी कई राज्यों के अपने त्योहार हैं। इस दिन बैंकों की ब्रांचेज में छुट्टियां रहेंगी। निचे दिये गये लिस्ट में देखें…
3 दिसंबर ( शुक्रवार ) को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के अवसर पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
26 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण कुछ राज्यों में बैंक अवकाश रहे।
27 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस के जश्न के आयोजन के लिए बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर (सोमवार) को यू कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
31 दिसंबर (मंगलवार) को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
कब-कब रहेगा साप्ताहिक अवकाश बैंकों में
दिसंबर में रविवार के 5 दिन यानी 1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा 14,18 दिसंबर यानी शनिवार को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
अपने काम छुट्टी के दिन भी ऑनलाइन कर सकेंगे ग्राहक
अगर आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बैंक में छुट्टी के दिन भी आप अपने काम कर सकेंगे. एटीएम जाकर भी आप कैश निकाल सकते हैं।
Read More : JAC बोर्ड में मैट्रिक का EXAM फॉर्म आज से कर पाएंगे जमा… कैसे देखिये
Read More : बाबूलाल का CM हेमंत से आग्रह, आलू के लिये ममता सरकार से करें बात
Read More : रांची DC ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
Read More : CM हेमंत ने संभाला पदभार, 9 दिसंबर से विधानसभा का पहला सत्र
Read More : Cyclone Fengal मचाएगा तबाही, कई राज्यों में रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद