Friday, March 14, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandझारखंड में खुलेंगे 44 एकलव्य मॉडल स्‍कूल, बाबूलाल ने PM मोदी का...

झारखंड में खुलेंगे 44 एकलव्य मॉडल स्‍कूल, बाबूलाल ने PM मोदी का आभार जताया

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: झारखंड BJP अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्‍य में 44 नये एकलव्‍य मॉडल आवासीय स्‍कूल की मंजूरी पर PM मोदी का आभार जताया है। उन्‍होंने अपने ऑफि‍सियल ‘एक्‍स’ हैंडल पर लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने झारखंड में आदिवासी बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। झारखंड में एक साथ 44 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) शुरू किए जा रहे हैं, जिससे आदिवासी छात्रों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। ये विद्यालय आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण के साथ छात्रों के समग्र विकास में सहायक होंगे।

Read More : BPSC Re-Exam को लेकर खान सर के साथ पटना की सड़क पर उतरे हजारों अभ्यर्थी

“आदिवासी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने का प्रयास”

मरांडी ने शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि यह पहल आदिवासी समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के माध्यम से आदिवासी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने का प्रयास किया जा रहा है। निःशुल्क और आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराकर सरकार न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास को बढ़ावा दे रही है, बल्कि उनके समग्र उत्थान में भी योगदान दे रही है।

Read More : पलामू में राजहरा नॉर्थ कोयला खदान शुरू, हर साल 102.276 करोड़ का राजस्व लाभ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments