Ranchi : हेमंत सोरेन सरकार की सत्ता वापसी के बाद झारखंड की महिलाओं को बहुत जल्द मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त की राशि मिलने वाली है। विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम कैबिनेट की बैठक में हेमंत सरकार ने 2500 रुपये देने का फैसला लिया था। सरकार बनने के बाद कल्याण विभाग 2500 रुपये भेजने की तैयारी में जुट गया है। इसी के तहत मंईयां सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन लगातार चल रहा है। हेमंत सोरेन की नई सरकार बनने के बाद संभावना जतायी जा रही है कि 11 दिसंबर तक पांचवीं किस्त की राशि महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी। बता दें कि इस योजना के तहत 57 लाख महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपये भेजे जाएंगे। आचार संहिता से पहले हेमंत सरकार ने ऐलान कर दिया था कि दिसंबर से महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये भेजे जाएंगे।
मालूम हो कि नवंबर माह में महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तहत 1-1 हजार रुपये भेज दिये गये थे। इससे पहले चार किस्त की राशि महिलाओं का खाते में जा चुकी है। मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 साल की महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये दिए जा रहे थे, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये किया गया।
Read More : Fengal के चलते झारखंड में भी होगी बारिश… जानिये कहां
Read More : आलू रोकने के मामले में CM ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को निर्देश
Read More : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
Read More : इस महीने 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरुरी काम
Read More : हार पर मंथन का मजा लीजिये…!