Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य भर में विभिन्न चेक पोस्टों पर पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को कोडरमा जिले के जवाहर घाटी स्थित चेक पोस्ट पर जांच के दौरान 25 लाख रुपये बरामद हुये. इस मामले में मजीद खान नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस उससे चंदवारा थाने में पूछताछ कर रही है. उससे बरामद नकदी के संबंध में जानकारी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि मजीद खान कोलकाता से बिहार जा रहा था. इसी दौरान कोडरमा में जवाहर घाटी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उसके पास से 25 लाख रुपये बरामद हुये.
Koderma में चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में 25 लाख नकदी बरामद
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now