Thursday, March 13, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandकैमरून में फंसे झारखंड के 11 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी, एयरपोर्ट...

कैमरून में फंसे झारखंड के 11 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी, एयरपोर्ट पर स्‍वागत

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now

Ranchi: दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 11 प्रवासी मजदूर रांची पहुंच चुके हैं। बिरसा मुंडा मुंडा एयरपोर्ट पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने इन प्रवासी मजदूरों काे बुके देकर और अंग वस्‍त्र ओढ़ा कर स्‍वागत किया। अपने वतन वापस आने के बाद इन मजदूरों के चेहरे पर पर खुशी साफ तौर देखने को मिल रही थी। एयरपोर्ट पर बातचीत में प्रवासी मजदूरों ने झारखंड सरकार और केंद्र सरकार का आभार जताया। अपने राज्‍य वापस लौटने वालों में हजारीबाग के 7 और बोकारो व गिरिडीह जिले के 2-2 प्रवासी मजदूर शामि‍ल हैं। इस मौके पर श्रम विभाग के जॉइंट कमिश्नर राजेश प्रसाद, सहायक कमिश्नर अविनाश कुमार कृष्ण, श्रम अधीक्षक समेत विभाग के अन्‍य पदाधिकारी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

11 migrant laborers from Jharkhand stranded in Cameroon were welcomed on their return to their country at Birsa Munda Airport in Ranchi
Labor Department officials welcoming migrant laborers from Jharkhand stranded in Cameroon at Birsa Munda Airport in Ranchi.

वतन वापसी पर प्रवासी मजदूरों ने सरकार का अभार जताया

रांची एयरपोर्ट पर प्रवासी मजदूरों ने कहा कि झारखंड सरकार और श्रम विभाग की मदद से ही उनकी वतन वापसी संभव हो पायी है। वे लोग 4 महीने से कैमरून में फंसे थे। कंपनी के द्वारा उन्‍हें न तो वेतन दिया जा रहा था और न ही किसी प्रकार की सुविधाएं। बता दें कि कैमरून में फंसे 47 प्रवासी मजदूरों ने केंद्र सरकार और झारखंड सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई थी। इसके बाद CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम विभाग द्वारा इन मजदूरों की सकुश वतन वापसी की कवायद तेज कर दी गयी थी। विदेश मंत्रालय की ओर से भी इन दिशा में प्रयास किया जा रहा था। जिसके बाद झारखंड के 11 प्रवासी मजदूर आज दोपहर रांची के बिरसा मुंडा एयपोर्ट पर पहुंचे। वहीं, शेष बचे मजदूरों को भी जल्‍द ही रेस्‍क्‍यू कर सकुशल भारत लाया जायेगा।

इन तीन जिलों के प्रवासी मजदूरों की हुई वतन वापसी

हजारीबाग – रेवतलाल महतो, भागीरथ महतो, दशरथ महतो, विजय कुमार महतो, चिंतामणि महतो, उमेश महतो और जय नारायण कुमार महतो

बोकारो – खिरोधर महतो और नारायण महतो

गिरिडीह – मुकेश महतो और रूपलाल महतो

Read More : PM मोदी ने ‘मन की बात’ में संविधान से लेकर महाकुंभ तक का किया जिक्र

Read More : निलंबित IAS पूजा सिंघल का वापस हो सकता है निलंबन, कमेटी कर रही विचार

Read More : भाजपा नेता रमेश सिंह से रंगदारी की डिमांड, PLFI का उछला नाम

Read More : 1 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ के शीर्घ दर्शन के लिये चुकानी होगी दोगुनी कीमत

Read More : प्लेन क्रैश, 85 लोगों की द’र्दनाक मौ’त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments