Monday, April 7, 2025
spot_img
HomeRajyaJharkhandमंत्री शिल्पी नेहा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया खास तोफहा

मंत्री शिल्पी नेहा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया खास तोफहा

WhatsApp Channel जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉 Join Now

मांडर प्रखंड कार्यालय में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच 322 स्मार्ट फोन का वितरण किया. इसमें मांडर प्रखंड की 167 और चान्हो प्रखंड की 155 सेविकाओं के नाम शामिल है.

इस दौरान कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि स्मार्ट फोन सरकार की तरफ से कोई तौहफा नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की जरूरत है. इस स्मार्ट फोन के माध्यम से वो महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पाएंगी. चाहे वो पोषण ट्रैकिंग से जुड़ा काम हो या मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन. अब वो स्मार्ट फोन की मदद से लाभुकों को इसका लाभ आसानी से दिला पाएगी.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चाहे वो किसी भी तरह की परिस्थिति हो,  आंगनबाड़ी सेविकाओं के चेहरे पर हमेशा खुशी देखने को मिलती है. जबकि केंद्र सरकार की उपेक्षा की वजह से 13 माह से केंद्र की तरफ से मिलने वाली राशि उन्हें नहीं मिल पा रही है. झारखंड सरकार को केंद्र की तरफ से अलग अलग योजनाओं में मिलने वाली राशि में 5 हजार करोड़ की कटौती की गई है. ये अच्छा संकेत नहीं है.

वहीं, उन्होनें आगे कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं की बेहतरी के लिए हमेशा से प्रयासरत रही है और आगे भी उनके लिए काम करती रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की जगह पर नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए जल्द से जल्द सूची तैयार करने की जरूरत है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

News Update

Recent Comments